जिला चिकित्सालय में त्वचा रोग विशेषज्ञ की तैनाती से जनता को मिल रही राहत

खबर शेयर करें


अल्मोड़ा। विगत अगस्त माह में जिला चिकित्सालय में त्वचा रोग विशेषज्ञ डा०नमन लोहनी की तैनाती हुई थी।अल्मोड़ा में त्वचा रोग विशेषज्ञ की उपलब्धता से त्वचा रोग से सम्बन्धित लोगों को काफी सहूलियत हो रही है।पूर्व में त्वचा रोग से सम्बन्धित रोगियों को ईलाज के लिए अधिकतर हल्द्वानी के चक्कर काटने पड़ते थे।डा० लोहनी ने बताया कि मस्सों एवं अनचाहे तिलों को हटाने का ईलाज भी उनके द्वारा जिला चिकित्सालय में लेजर मशीन से सफलतापूर्वक किया जा रहा है।जो कि उनके द्वारा मरीजों के ईलाज के लिए स्वयं खरीदी गयी है।

इस सबमें सबसे अच्छी बात यह है कि मरीजों के ऊपर कोई आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ रहा है।डा० लोहनी ने बताया कि त्वचा से सम्बन्धित समस्त ईलाज उनके द्वारा यहां पर किये जा रहे हैं। चिकित्सालय में मस्से/मुस्कुट्टे,अनचाहे तिलों को लेजर तकनीक से हटाने के साथ पिम्पल,कील,चेहरे की झाहियों,मुंहासों,चेहरे के दानों का भी सफलतापूर्वक ईलाज किया जा रहा है।कमजोर बालों,बालों का झड़ना,रूसी,कमजोर नाखूनों का भी ईलाज डा० लोहनी द्वारा किया जा रहा है।इसके अतिरिक्त स्किन इन्फेक्शन,फंगल इन्फेक्शन एवं सफेद दाग का ईलाज भी यहां पर किया जा रहा है।डा० लोहनी ने बताया कि त्वचा सम्बन्धित लोगों में घबराने की जरा भी आवश्यकता नहीं है।डाक्टर के परामर्श से त्वचा सम्बन्धित लोगों का ईलाज सम्भव है।यदि आपके साथ भी इनमें से कोई समस्या है तो जिला चिकित्सालय के कमरा नम्बर 22 में त्वचा रोग विशेषज्ञ डाक्टर नमन लोहनी से आप परामर्श के साथ अपना उपचार करा सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत -आरोपी कार चालक के खिलाफ जांच शुरू  
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119