बीमा पॉलिसी से जीएसटी हटाएं-अभिकर्ताओं ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन-

खबर शेयर करें

रुड़की। एलआईसी से जुड़े अभिकर्ताओं ने पॉलिसी धारकों और अभिकर्ताओं की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। पॉलिसी से जीएसटी हटाए जाने, अभिकर्ताओं को ग्रुप मेडिक्लेम और पीएफ दिए जाने की मांग की। लाइफ इंश्योरेंस एजेंटस फेडरेशन ऑफ इंडिया रुड़की शाखा की ओर से प्रदर्शन किया गया।

संगठन ने अभिकर्ताओं की ग्रेजुएटी बढ़ाए जाने, सभी अभिकर्ताओं को ग्रुप मेडिक्लेम की सुविधा देने, अंशदायी भविष्य निधि, अंशदायी पेंशन योजना, टर्म इंश्योरेंस में वृद्धि बीमा एजेंट को पेशेवर के रूप में मान्यता देने की मांग की गई। पॉलिसी धारकों के लिए बोनस में वृद्धि, पॉलिसी लोन एवं अन्य वित्तीय लेनदेन पर ब्याज दर में कमी, जिन पॉलिसियों पर दावा नहीं आता है उसकी राशि सामाजिक सुरक्षा योजना में स्थानांतरित करने, पॉलिसियों से जीएसटी हटाए जाने की मांग की गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला -ट्रक ने दो सौ मीटर तक बाइक सवार को घसीटा

इस दौरान रुड़की अध्यक्ष देवेंद्र वार्मा, महासचिव अजय कुमार कपिल, संरक्षक राजेश सिंघल, अमरीश शर्मा, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार, रामकुमार, सुंदर लाल, राकेश कुमार, आरके वर्मा, मैनपाल, मदन पाल, देवेंद्र कुमार सैनी, कृष्णा पाठक, एके कश्यप, निरंजन आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119