डीएम ने लगाया प्लास्टिक से सम्बन्धित वस्तुओं पर प्रतिबंध-

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी

अल्मोड़ा । जिलाधिकारी वन्दना ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशानुसार समस्त नगर निकायों एवं शहरी क्षेत्र के अन्तर्गत समस्त कार्यालयों में प्लास्टिक से सम्बन्धित किसी भी वस्तु (यथा प्लास्टिक की बोतल, गिलास, प्लेट, थाली आदि) का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबन्धित किया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मानव वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण हेतु लगाई गई सोलर लाइटें


जिलाधिकारी ने उक्त सम्बन्ध में समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालयाक्षों को निर्देश दिये है कि विभागीय बैठकों, सेमिनार/कार्यशालाओं में प्लास्टिक से निर्मित सामग्री पूर्णरूप से प्रतिबन्धित रहेगी। समस्त कार्यालयों में पानी पीने हेतु वाटर डिस्पेंसर की व्यवस्था की जाय तथा नान प्लास्टिक बोतल का प्रयोग किया जाय।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  साइबर ठगी : सेवानिवृत्त महिला दरोगा की एफडी पर लिया दस लाख का लोन

उन्होंने समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालयाक्षों को निर्देश दिये है कि अपने-अपने कार्यालयों में तत्काल प्रभाव से प्लास्टिक से सम्बन्धित किसी भी वस्तु का प्रयोग प्रतिबन्धित किए जाय तथा उक्त निर्देशों के क्रम में तद्नुसार कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए अनुपालन भी कराया जाय।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119