रिजॉर्ट में रेव पार्टी का भंडाफोड़, 9 महिला डांसरों समेत 37 लोग गिरफ्तार  

खबर शेयर करें

नौकरी का टारगेट पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत तो सभी करते हैं, लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश की एक एग्रीकल्चर कंपनी के एरिया मैनेजर ने जो किया उसकी वजह से 37 लोग हवालात पहुंच गए।

ऋषिकेश के गंगा भोगपुर तल्ला स्थित एक रिजॉर्ट में रेव पार्टी के भंडाफोड़ के बाद इन्हें पकड़ा गया है। पुलिस ने 9 महिला डांसरों समेत 37 लोगों को गिरफ्तार किया है। मैनेजर ने खाद बेचकर चार करोड़ रुपये का टारगेट पूरा करने के लिए दुकानदारों और डिस्ट्रीब्यूटर्स को लुभाने के लिए रेव पार्टी का आयोजन किया था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सट्टेबाजी ऐप पर होगा केंद्र सरकार का नियंत्रण, ऑनलाइन गेमिंग विधेयक को कैबिनेट से मंजूरी


लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक बीते सोमवार की देर रात गंगा भोगपुर स्थित इवाना रिजॉर्ट में रेव पार्टी के आयोजन की सूचना मिली। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन कर रिजॉर्ट में छापेमारी की गई। इस दौरान मौके पर पुलिस टीम को 9 महिलाएं डांस करतीं मिलीं जबकि 28 लोग ठुमके लगाते दिखे। पुलिसकर्मियों ने सभी को हिरासत में ले लिया। बाद में सभी को लक्ष्मणझूला थाने लाया गया। सभी का पुलिस ऐक्ट में चालान किया गया, जबकि रिजॉर्ट मालिक प्रशांत निवासी गंगा भोगपुर, यमकेश्वर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव की वोटिंग के दौरान पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले तीन आरोपी पकड़े


थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि रेव पार्टी का आयोजक मनोज कुमार निवासी मवाना, मेरठ यूपी है। वह पश्चिमी यूपी में एक एग्रीकल्चर कंपनी में एरिया मैनेजर है। पुलिस ने बताया कि मेरठ, मुजफ्फरनगर,गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर में वह कंपनी का काम देखता है। उर्वरक की बिक्री के लिए उसे मानसून सीजन में चार करोड़ रुपये का टर्नओवर का टारगेट कंपनी ने दिया था, जिसे पूरा करने के लिए कंपनी के दुकानदार और डिस्टीब्यूटर्स को लोकलुभावन पैकेज का झांसा देकर रेव पार्टी आयोजित की की गई थी।


इस पार्टी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर समेत अन्य जगहों से खाद बेचने वाले दुकानदार और डिस्ट्रीब्यूटर्स बुलाए गए थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  टनकपुर-बागेश्वर रेलवे लाइन की डीपीआर तैयार -रेलवे लाइन का सर्वे पूरा

रोक के बावजूद रिजॉर्ट खोल कर की गई पार्टी:     थानाध्यक्ष ने बताया कि एसडीएम यमकेश्वर की ओर से मानूसन सीजन को देखते हुए बीते एक जुलाई से अग्रिम आदेश तक बंद होटल और रिजॉट को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद गंगा भोगपुर तल्ला में हरिद्वार- बैराज चीला रोड स्थित इवाना रिजॉर्ट का संचालन किया जा रहा था। इसी रिजॉर्ट में रेव पार्टी आयोजित की गई थी। छापेमारी में इसका खुलासा हुआ।

Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119