लालकुआं में सड़क हादसा : ओवरलोड डंपर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, क्षेत्र में शोक की लहर
हल्द्वानी। वन विकास निगम डिपो संख्या 5 के सामने लालकुआं में एक भीषण सड़क हादसे में नगर के युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा ओवरलोड डंपर की चपेट में आने से हुआ। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है, जबकि मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर एक निवासी 35 वर्षीय इस्राईल बाइक से अपने एक साथी के साथ हल्दूचौड़ से लालकुआं की ओर आ रहा था। इसी दौरान साइड लेने के प्रयास में उनकी बाइक तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस्राईल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही नगर क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और आक्रोश व्यक्त करने लगे। स्थिति को देखते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह लोगों को शांत कर शव को कब्जे में लिया।
बताया जा रहा है कि हादसे में शामिल डंपर ओवरलोड था और उसमें आरबीएम भरा हुआ था। दुखद बात यह है कि मृतक के छोटे भाई की भी तीन माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। इस हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

बड़ी खबर : सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला:- बिना लिखित कारण गिरफ्तारी अब अवैधानिक
राज्य स्थापना की रजत जयंती पर हल्द्वानी में भव्य पूर्व सैनिक सम्मेलन, मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं
हल्द्वानी : नशे में वाहन चलाने वाले दो चालक गिरफ्तार, वाहन सीज
आँचल उत्तराखण्ड का स्वाद, आँचल दूध के साथ” थीम पर साइकिल रेस का आयोजन, इसांत अधिकारी और अवनी दर्याल रहे विजेता