बाइक सवार दम्पत्ति को रोडवेज की बस ने मारी टक्कर -पति की दर्दनाक मौत, पत्नी गम्भीर रूप से घायल

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

रूद्रपुर। अस्पताल से दवाई लेकर घर जा रहे बाईक सवार दम्पत्ति को रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी जिससे पति की दर्दनाक मौत हो गयी और पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और पत्नी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रूद्रपुर में प्लम्बर का काम करने वाला अभिलाष अपनी पत्नी की दवाई लेने अस्पताल आया था दोपहर बाद जब दवाई लेकर दोनों पति पत्नी मोटरसाईकिल से अपने घर मानपुर ओझा, बंगाली कालोनी बिलासपुर जा रहे थे तो नेशनल हाइवे पर अचानक पीछे से बहुत तेजी व लापरवाही से आ रही यूपी रोडवेज की बस ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगते ही मोटरसाईकिल पलट गयी और अभिलाष के उपर से बस के पहिये गुजर गये, बस उसको घसीटते हुये दूर तक ले गयी, जिससे उसके शरीर बुरी तरह कुचला गया और उसके चिथडे हो गये। जबकि पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गयी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  धराली के बाद अब थराली में बादल फटने से हुई तबाही-मलवे में दबने से एक युवती की मौत, एक व्यक्ति लापता कई दुकानें मलवे की चपेट में

बस चालक दोनों को कुचलता हुआ बस को भगा ले गया,पीछे से आ रहे कुछ बाईक वालों ने बस का पीछा किया और कई किलोमीटर पीछा कर रोक लिया,इसी बीच पुलिस भी आ गयी,यह देखकर सब हैरान रह गये कि बस को चालक नही वरन् परिचालक चला रहा था जो अन्टृेन्ड था जिस कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ।पुलिस बस एंव परिचालक व चालक को अपने साथ कोतवाली ले गयी। रूद्रबिलास चौकी प्रभारी द्वारा मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया तथा गम्भीर घायल पत्नी को निजी चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119