पंतनगर रेलवे स्टेशन पर महिला के गले से मंगलसूत्र लूटकर लुटेरा ट्रेन से फरार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। पंतनगर रेलवे स्टेशन पर एक महिला के साथ लूट की घटना सामने आई है। महिला के गले में पड़ा मंगलसूत्र लूटकर लुटेरा ट्रेन से फरार हो गया। महिला अपने बेटे को आगरा भेजने के लिए रेलवे स्टेशन आई थी लेकिन लुटेरे ने उसे चलती ट्रेन से लूट लिया। घटना के बाद जीआरपी थाना काठगोदाम ने महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर लुटेरे की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार फुटहिल सिटी कॉलोनी कमलुवागांजा निवासी आनंदी कुंजवाल के बेटे को आगरा जाने के लिए पंतनगर रेलवे स्टेशन से रिजर्वेशन था। 5 जुलाई को वह अपने बेटे को आगरा जाने वाली ट्रेन में बैठाने रेलवे स्टेशन पहुंची। बेटे को ट्रेन में बैठाने के बाद जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी, एक लुटेरे ने आनंदी के गले में पड़ा मंगलसूत्र लूट लिया और फिर चलती ट्रेन से फरार हो गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सड़कों पर नग बेचने से लेकर लड़कियों के धर्मांतरण करने तक… छांगुर बाबा निकला 100 करोड़ का मालिक, अब ईडी ने कसा शिकंजा

आनंदी का कहना है कि यदि उनके पास ट्रेन का टिकट होता तो वह लुटेरे का पीछा करती लेकिन टिकट के बिना वह कुछ नहीं कर सकीं। जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कोहली ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। साथ ही पंतनगर से आगरा के बीच स्थित अन्य रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119