नौकरी दिलाने के नाम पर 1.20 लाख रुपये ठगे

खबर शेयर करें

जसपुर। सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ने खुद को इंटर कॉलेज का सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बताकर कॉलेज में लिपिक की नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक लाख रुपए से अधिक की ठगी कर ली। बेरोजगार युवक ने पुलिस को तहरीर दी है। मोहल्ला नत्था सिंह निवासी गजराम सिंह पुत्र महेंद्र सिंह ने कहा कि वह बेरोजगार है। एक वर्ष पूर्व मेन बाजार निवासी एक व्यक्ति ने उससे कहा कि वह मानियावाला जिला बिजनौर के इंटर कॉलेज से सेवानिवृत्त हुआ है और वहां एक  लिपिक का निधन हो गया है।

इसलिए जगह खाली है। उक्त व्यक्ति ने नौकरी दिलाने के लिये डेढ़ लाख रुपए की मांग की। इस पर उसने किसी से ब्याज पर लेकर एक लाख 20 हजार रुपए तथा अपनी पढ़ाई के सभी प्रमाण पत्र दे दिए। छह महीने बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर रुपए मांगने पर उक्त व्यक्ति ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते नियुक्ति पर रोक लगी है। एक वर्ष से अधिक बीतने के बाद मंगलवार को उसने अपने पैसे मांगे तो उसे देने से मना कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल जेएस देउपा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119