मोटाहल्दू के रुद्र ने मिनी फेंसिंग राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

लालकुआं। बरेली रोड के मोटाहल्दू निवासी शेखर जोशी के पुत्र रुद्र जोशी ने नासिक महाराष्ट्र में आयोजित मिनी फेंसिंग राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है।
गत पांच से सात जुलाई तक नासिक महाराष्ट्र में मिनी फेंसिंग राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया।
बुधवार को उत्तराखंड पहुंचने पर उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने रुद्र जोशी को सम्मानित किया। कहा कि रुद्र की यह उपलब्धि उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण है। उनकी मेहनत और लगन युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है। रुद्र की इस सफलता पर सांसद अजय भट्ट, विधायक डा मोहन बिष्ट, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, व्यापार मंडल अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट, रमेश जोशी समेत तमाम लोगों ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com