सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में अधिकारियों के न पहुंचने से ग्रामीण मायूस

खबर शेयर करें

मोटाहल्दू। ग्राम पंचायत पदमपुर देवलिया के ग्राम प्रधान रमेश चंद जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री के शीर्ष प्राथमिकताओं में सम्मिलित ग्राम पंचायत पदमपुर देवलिया में हुए विकास कार्यों  एवं समस्याओं को सुनने के लिए सरकार जनता के द्वार के तहत लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए भ्रमण एवं रात्रि विश्राम के लिए निर्देशित किया गया था। जिसमें खंड विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, बाल विकास अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू, तहसीलदार लालकुआं एवं मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल को नियुक्त किया गया था। ग्राम पंचायत पदमपुर देवलिया के प्रधान रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि बैठक में केवल खंड विकास अधिकारी दीवान सिंह कन्याल, सहायक खंड विकास अधिकारी रमेश चंद्र जोशी, ग्राम पंचायत सचिव ज्योति पांडे एवं आंगनबाड़ी सुपरवाइजर ही पहुचे।

बैठक ग्रामीणों ने हाथियों द्वारा हो रहे नुकसान, वन विभाग की लापरवाही, लो वोल्टेज, कच्ची सड़क, आवारा जानवरों से हो रहे नुकसान, सोलर लाइट, कच्ची नालियां सहित दर्जनों समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीणों के साथ खंड विकास अधिकारी ने सिंचाई नहर का निरीक्षण किया मोतीनगर स्थित खड़िया फैक्ट्री द्वारा गंदगी व कचरा नाला सिंचाई गूल में डाला गया है। इस पर कार्यवाही करने की बात कही गई। इसके उपरांत ग्राम प्रधान रमेश चंद जोशी ने ग्राम सभा में किए गए विकास कार्यों अधिकारियों को मौका मुआयाना करवाया। प्रधान जोशी ने बताया कि जिस उत्साह से ग्रामीण अधिकारियों से मिलने के लिए आए थे, अधिकारियों के न पहुंचने पर वह मायूस दिखे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बादल फटने से मोहान रामनगर क्षेत्र की सड़कें नदी में तब्दील, जहां-तहां फंसे लोग
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119