ग्रामीण महिला उत्थान समिति ने की कोसी बैराज के आसपास की सफाई

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी

अल्मोड़ा। कोसी नदी स्वच्छता अभियान मैं प्रतिभा करती ग्रामीण महिला उत्थान समिति के प्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं द्वारा कोसी बैराज के आसपास की एरिया में साफ-सफाई की गई इस दौरान संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गई। उन्होंने कहा कि कोसी नदी जीवनदायिनी नदी है हम सबके घरों में यही से पानी आता है इसलिए हम सबका कर्तव्य है कि कोसी नदी को साफ-सुथरा रखें और नदी के आस-पास किसी भी प्रकार का कूड़ा न डालें।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व पर्यवेक्षकों को मिला जनपद परिवर्तन का अवसर

संस्था की कार्यकर्ताओं द्वारा फैसला लिया गया कि सभी लोगों को सफाई के लिए जागरूक किया जाएगा और जल संरक्षण के लिए सभी लोगों को एकजुट होकर आगे आने की आवश्यकता है कोसी नदी सहित आसपास की जितनी भी छोटी बड़ी नदियां है उन्हें हमेशा साथ सुथरा रखना हमारा कर्तव्य है आज के इस स्वच्छता अभियान में संस्था के प्रेम लटवाल, आनंद बिष्ट ,विजय सिंह, नवीन आर्य, राजेश ,महेश पनि राम, सुंदर, गिरीश , भूपाल, राजेंद्र ,मोहन, पंकज आदि लोगों ने प्रतिभा किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119