दुखद समाचार…दिल्ली से हरिद्वार जा रही चलती कार में लगी आग, चार लोग जिंदा जले
दिल्ली की तरफ से सेंट्रो कार संख्या -डीएल4सीएपी-4792 हरिद्वार जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चलती कार में अचानक से आग की लपटे उठने लगी। कोई कुछ समझ पाता कि कार रुक गई और आग का गोला बन गई। कार में सवार लोग चीख रहे थे। लेकिन पास ही खड़े लोग चाह कर भी कुछ नही कर पाए। बस कुछ ही देर में कार से चीखने की आवाज आनी बंद हो गई।
बढ़ती गर्मी के साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में आगजनी की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं। ख़ासकर सीएनजी कारों में आग लगने के मामले तेजी से आ रहे हैं। मेरठ कावड़ पटरी मार्ग में आग ने कार को पूरी तरह से अपने जद में लिया और मौके पर ही यात्रियों की मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक मेरठ कमलेश बहादुर ने बताया कि ये हादसा बीते रविवार को रात में तकरीबन 9 बजे कांवड़ मार्ग पर हुआ। स्थानीय लोगों ने कार में आग लगने की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की टीम बड़े ही मशक्कत से कार में लगी आग को बुझाया, लेकिन तब तक कार में सवार सभी चार यात्रियों की जलकर मौत हो चुकी थी।पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com