दुखद ! दुकान से दूध लेकर लौट रही महिला की कार की चपेट में आने से मौत
हल्द्वानी। काठगोदाम क्षेत्र में दुकान से दूध लेकर लौट रही महिला को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। इस हृदय विदारक हादसे में महिला बुरी तरह घायल हो गई। इस पर उसे एसटीएच ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार शीशमहल रेलवे फाटक निवासी साहब सिंह की बेटी ज्योति रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे दूध लेकर घर की ओर लौट रही थी। जब वह रेलवे फाटक के पास पहुंची तभी तेज रफ्तार कार ने ज्योति को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए एसटीएच ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसा इतना जबर्दस्त था कि महिला का हाथ शरीर से अलग हो गया। बताया जाता है कि ज्योति का विवाह छह वर्ष पूर्व बदायूं जिले के उझानी में हुआ था। इन दिनों ज्योति अपने मायके आई हुई थी। वहीं, पुलिस दुर्घटना के आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है। साथ ही मृतका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com