सैनिक खीम सिंह की अंत्येष्टि होगी 4 दिसंबर को-मृतक के परिजन हुए बेहोश- डॉक्टरों की टीम रात में पहुंची उनके आवास पर-

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल

गंगोलीहाट तहसील के टिमटा ग्राम पंचायत के तिमुला तोक निवासी सैनिक खीम सिंह की विगत दिनों सर्विस के दौरान बीमारी से इलाज के दौरान मणिपुर में दुखद निधन हो गया था । उक्त दुखद समाचार को सुनकर परिजन बुधवार की रात्रि बेहोश हो गए जिसमें मृतक की पत्नी हेमा देवी उम्र 43 व मृतक की माता पार्वती देवी उम्र 63 वर्ष को समय-समय पर बेहोशी छा जा रही थी जिस पर परिजनों ने उप जिलाधिकारी गंगोलीहाट को दूरभाष से सूचना दी इधर गंगोलीहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉक्टर नसीमा बानो अपनी टीम के साथ जिनमें डॉ अनुराग ,फार्मासिस्ट जितेंद्र अधिकारी , सी एच ओ कोमल आर्य रात्रि 11बजे मृतक सैनिक के घर पहुंचे।

जहां परिजनों का डॉक्टरो की टीम द्वारा प्राइमरी इलाज दिया गया वहीं डॉक्टर बानो ने सभी का मेडिकल चेकअप किया तो पता चला परिवार के लोगों का गहरे सदमे से ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ था उसके बाद 1 घंटे तक डॉक्टरों की टीम द्वारा परिजनों को इलाज दिया गया । वही मृतक के भाई मोहन सिंह द्वारा बताया गया कि 3 दिसंबर की शाम तक पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा और 4 दिसंबर को कुमाऊँ आर्मी द्वारा पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ रामेश्वर के पवित्र घाट पर मृतक सैनिक को अंतिम सलामी दी जाएगी और उक्त घाट पर ही अंतिम संस्कार किया जाएगा । इधर इस घटना पर हिमालयन ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, व्यापार संघ जिला उपाध्यक्ष हरगोविंद रावल ,जिला संगठन मंत्री प्रदीप पंत, समाजसेवी किशन पाठक उर्फ पाटिल ,उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी श्यामाचरण उप्रेती, कल्याण सिंह धानिक, तारा सिंह धानिक सहित विभिन्न संगठनों ने गहरा शोक प्रकट किया है

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119