सल्ट बस हादसा अपडेट… अब तक 38 यात्रियों की मौत, तीन को एयरलिफ्ट कर भेजा एम्स
अल्मोड़ा। जिले के सल्ट में आज एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। सल्ट में एक बस करीब 150 मीटर गहरी खाई में समा गई। अब तक 38 लोगों के शव बरामद कर दिए गए है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू में जुटी हुई है। भीषण हादसे से पूरे राज्य में शोक की लहर छाई हुई बताया जा रहा है कि मर्चुला के पास कूपी सड़क पर आज एक बस सल्ट से रामनगर की ओर जा रही थी। इसी दौरान चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया।
देखते ही देखते बस 150 मीटर गहरी खाई में समा गई। खाई में बस के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही आसपास के तमाम लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू में जुट गई। अब तक टीमों ने 38 मृतकों के शवों को बाहर निकाल लिया है। डीडीएमओ विनीत पाल ने बताया कि रेस्क्यू अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि अभी तक हादसे में मरने वाले 38 लोगों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com