राजकीय इन्टर कालेज झिमार का वार्षिकोत्सव सम्पन्न,12वीं के बच्चों को दी विदाई

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैण। राजकीय इन्टर कालेज झिमार सल्ट में विद्यालय का वार्षिकोत्सव बडे़ धूमधाम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हो गया है। वहीं कक्षा 12 के विद्यार्थियों के बोर्ड परीक्षार्थियों के विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि एनएस रावत पूर्व जनरल मैनेजर ओ.एन.जी .सी. रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार द्वारा विद्यालय मे उपस्थित मेहमानों का स्वागत किया गया।विद्यार्थियों को विद्यालय के समस्त गुरुजनो द्वारा बोर्ड परीक्षार्थियों को बोर्ड मे किस प्रकार अच्छे अंक लाये जाये, संबन्धित महत्वपूर्ण टिप्स भी दिये गये। आयोजित कार्यक्रम में वर्ष भर में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर रहे बच्चों व सर्व श्रेष्ठ कार्य करने वाले छात्र छात्राओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालों को पुरुष्कृत किया गया। वहीं समारोह में विद्यालय की वर्ष भर की गति विधियों की आख्या को सभी के सम्मुख रखी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पड़ोसी मां-बेटे पर जबरदस्ती शादी का दबाव बनाने का आरोप


इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह,अभिभावक संघ अध्यक्ष डिकर सिंह के साथ ही विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं राजेश तोमर, बारू सिंह नेगी,गणेश दत्त पपने,आनंद प्रकाश, धर्मेंद्र सिंह, मनमोहन , प्रमोद सिंह, राजकुमारी,हिना, गायत्री,पुष्पा,ममता , उत्तम पाल सिंह कु0 अनुष्का, कुबेर सिंह व रमेश सिंह आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश तोमर ने किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119