सल्ट पुलिस ने डेढ़ लाख के गांजे के साथ महिला तस्कर को किया गिरफ्तार-

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

 भिकियासैंण। तहसील सल्ट में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सल्ट पुलिस ने आज एक महिला से करीब -21 किलो गांजा बरामद किया है। महिला सल्ट के सराईखेत क्षेत्र से गांजा एकत्र कर उसे बेचने के लिए काशीपुर ले जा रही थी। महिला के खिलाफ सल्ट थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

सल्ट के थानाध्यक्ष गोविंद सिंह मेहता ने बताया कि चेकिंग के दौरान कार्बेट रिवर क्रिक के पास बधनगढ़ नदी पर बने पुल पर एक महिला को दो थैलों के साथ संदिग्ध अवस्था में खड़ा देखा गया। पूछताछ के दौरान महिला के पास रखे दो कट्टों की तलाशी ली गई तो उसमें करीब 21 किलो अवैध गांजा भरा हुआ था। जिसकी बाजार में कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये हैं। श्री मेहता ने बताया कि महिला के खिलाफ सल्ट थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि महिला पिछले कई दिनों से सराईखेत क्षेत्र के अलग अलग स्थानों से गांजा एकत्र कर उसे महंगे दामों में बेचने के लिए ले जा रही थी। इस दौरान उसने पुलिस को चकमा देने का प्रयास भी किया। लेकिन वह अपने काले कारनामे में सफल नहीं हो पाई, और पुलिस के हत्थे चढ़ गई। उन्होंने बताया कि महिला को न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस टीम में आरक्षी जबर सिंह और नीतू सिंह शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119