कसेड़मनिया का विद्यालय भवन जीर्ण क्षीर्ण हालत में

खबर शेयर करें

भवन में बच्चों का अध्ययन करना खतरे से खाली नहीं

काफलीखान (अल्मोड़ा)। धौलादेवी विकासखंड के अंतर्गत राजकीय प्राइमरी पाठशाला कसेड़मनिया का भवन जीर्ण क्षीर्ण अवस्था में होने के कारण इस बरसात का पानी कमरों में घुस रहा है। जिससे भवन को गिरने का खतरा बना हुआ है। यह भवन काफी पुराना है जो लगभग जर्जर जर्जरअवस्था में है ।इस भवन में बच्चों का अध्ययन करना खतरे से खाली नहीं है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि नए भवन की मांग काफी लंबे समय से की जा रही है। परंतु अभी तक भवन निर्माण हेतु धनराशि उपलब्ध नहीं हो पाई है । यदि शासन से धनराशि उपलब्ध हो जाती है तो नए भवन के लिए विद्यालय के पास भूमि भी उपलब्ध नहीं है इस हालत में भवन को इस स्थान से दूसरे स्थान पर बनाना पड़ेगा । जबकि पूर्व भवन जो पहले के मानकों के अनुसार निर्मित काफी छोटा है जिसमें बच्चों का पठन-पाठन सही ढंग से नहीं हो पाता है । तथा विद्यालय के पास खेल का मैदान भी नहीं है क्योंकि जहां पर भवन स्थित है वहां पर कोई भी जगह और शेष नहीं है। विद्यालय ऐसे स्थान पर बना है जो पहाड़ी की टापू पर है जिसके चारों ओर कोई भी जगह विस्तार हेतु उपलब्ध नहीं है । पाली के पूर्व प्रधान खीमानन्द पालीवाल ने शासन प्रशासन से मांग की है कि विद्यालय की जीर्ण क्षीर्ण हालत को देखते हुए भवन निर्माण हेतु धनराशि उपलब्ध कराई जाए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119