टिप्पर की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत

हल्द्वानी। बरेली रोड मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र में टिप्पर चालक ने स्कूटी सवार को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार के सुबह करीब 12:00 बजे महावीर प्रसाद गोयल 73 वर्ष पुत्र छोटेलाल निवासी फ्रैंड्स कॉलोनी धान मिल रोड बरेली रोड स्थित अपनी दुकान से स्कूटी में सवार होकर घर जा रहे थे कि थोड़ी दूर पहुंचते ही टिप्पर चालक में उन्हें टक्कर मार दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महावीर को उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि टिप्पर में पत्थरों का दाना भरा हुआ था, पुलिस ने उक्त वाहन को कब्जे में ले लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों ने घटना की तहरीर नहीं दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com