रोडवेज बस की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत, चालक फरार

हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित गन्ना सेंटर क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। ड्यूटी से लौट रहे स्कूटी सवार को रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान हल्दु पोखरा नायक निवासी अरुण सिंह नगलटिया (43) पुत्र कुंदन सिंह नगलटिया के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब हल्द्वानी से रुद्रपुर जा रही रोडवेज बस ने एक अन्य वाहन से साइड लेने के दौरान स्कूटी सवार अरुण को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बस चालक मौके से बस समेत फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल अरुण को स्थानीय लोगों ने तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि बस और चालक की पहचान की जा सके।
स्थानीय लोगों और परिजनों में आक्रोश
मृतक के परिजनों व स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त क्षेत्र में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं और अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। घटनास्थल से करीब चार-पांच किलोमीटर के क्षेत्र में रोजाना दुर्घटनाएं होती रहती हैं। मृतक अरुण सिंह अपने पीछे पत्नी जोसिना और 12 वर्षीय पुत्र को छोड़ गए हैं। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com