ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार ननद की मौत, भाभी गंभीर

Ad
खबर शेयर करें

रुद्रपुर। वमनपुरी के पास ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतका की चार वर्ष की पुत्री है। पति आईटीबीपी हैदराबाद में तैनात हैं। पुलिस के अनुसार, विगत दिवस 35 वर्षीय लक्ष्मी राणा पत्नी अमिताभ सिंह राणा अपनी भाभी 40 वर्षीय कुसुम राणा पत्नी हरीश सिंह दोनों निवासी बरुआबाग के साथ सितारगंज की ओर आ रही थीं। वमनपुरी के पास ट्रक ने ओवरटेक करते समय स्कूटी में टक्कर मार दी।

जिससे स्कूटी अनियंत्रित होकर गिरने से लक्ष्मी व कुसुम गम्भीर रूप से घायल हो गईं। ग्रामीणों ने 112 पर पुलिस को सूचना दी। दोनों घायल महिलाओं को उप जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने लक्ष्मी को मृत घोषित कर दिया। लक्ष्मी का मायका भी बरुआबाग में है। सूचना मिलते ही ससुरालीजन व मायके के लोग अस्पताल पहुंच गए। एसएसआई विक्रम सिंह धामी, सिडकुल चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक पुलिस बल के साथ घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे। शव का पंचनामा भरवाया। लक्ष्मी के पति अमिताभ राणा आईटीबीपी में इन दिनों हैदराबाद में तैनात हैं। परिजनों ने बताया कि वह अवकाश पर घर आने वाले थे, लेकिन आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ हुए तनाव के कारण अवकाश रद्द हो गए थे। वहीं परिजनों ने अमिताभ को घटना की जानकारी दे दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119