कपड़े को लेकर दो महिलाओं में हुई हाथापाई, जमकर मचा बवाल -वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
Ad
खबर शेयर करें

राजधानी दिल्ली के मशहूर सरोजिनी नगर मार्केट में एक हैरान करने वाला दृश्य सामने आया है। यहां एक कपड़े को लेकर दो महिलाओं के बीच जमकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपड़ा पसंद आने पर दो महिलाओं के बीच पहले बहस होती है। इसके बाद, सूट पहने एक महिला वेस्टर्न ड्रेस पहने दूसरी महिला को थप्पड़ मार देती है। पलटवार करते हुए थप्पड़ खाने वाली महिला उसे नीचे गिराकर पीटना शुरू कर देती है। इस बीच, एक तीसरी महिला बीच-बचाव करने की कोशिश करती है, लेकिन वह भी मारपीट में शामिल हो जाती है। इस अफरा-तफरी के चलते कपड़े की दुकान पर हंगामा मच जाता है।


आसपास खड़े लोग इस अप्रिय घटना को देखते रहे। वीडियो में आगे दिख रहा है कि दोनों महिलाएं मिलकर सूट पहने महिला के बाल पकडक़र खींच रही हैं और उसे मार रही हैं। कुछ देर बाद एक अन्य महिला सूट पहने महिला को बचाने का प्रयास करती है।


यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ‘घर के क्लेश’ नामक यूजर द्वारा साझा किया गया है। इस घटना पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं।


एक यूजर ने टिप्पणी करते हुए लिखा कि आधुनिक कपड़े पहनने के बावजूद इस तरह का व्यवहार हास्यास्पद है और अच्छे कपड़े पहनने से मानसिकता नहीं बदलती। वहीं, दूसरे यूजर ने महिलाओं के इस बर्ताव को ‘पागलपन’ बताया। एक अन्य यूजर ने कहा कि महिलाएं कपड़ों के मामले में समझौता नहीं करतीं। कुछ यूजर्स ने दुकानदार को भी इस स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया है, उनका कहना है कि दुकानदार को एक ही डिजाइन के दो कपड़े रखने चाहिए थे।

Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119