एसडीएम व एआरटीओ ने चलाया अवैध खनन व ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान

खबर शेयर करें

काशीपुर। डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने परिवहन विभाग के साथ टीम बनाकर अवैध खनन व ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। जहां टीम ने पांच वाहनों को सीज कर सात वाहनों का एमवी एक्ट के तहत चालान किया।

एसडीएम अभय प्रताप सिंह, एआरटीओ अशित कुमार झा के साथ संयुक्त टीम बनाकर अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने अलीगंज रोड पर अवैध खनन चार डंपर सीज कर दिये। वहीं सात वाहनों के चालक अपने वाहन छोड़कर फरार हो गये जिनका परिवहन विभाग ने एमवी एक्ट के तहत चालान कर दिया। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर अभियान चलाया गया था। नियमानुसार चलने वाले वाहनों को इस अभियान से कोई दिक्कत नहीं आयेगी। अवैध खनन व ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हाईकोर्ट ने पूछा...शासनादेश व लिंगदोह कमेटी की सिफारिसों में अंतर बताए सरकार -विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कलेंडर निर्धारित करने की पावर राज्य सरकार को नहीं
Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119