सेराघाट के भनोलीसेरा की सुमन डसीला का हुआ राजस्व उपनिरीक्षक के लिए चयन
पिथौरागढ़। सेराघाट के भनोलीसेरा निवासी सुमन डसीला पुत्री स्वर्गीय दरपान सिंह डसीला का चयन राजस्व उपनिरीक्षक पद के लिए हुआ है। सुमन के पिता का देहांत उनके बचपन में ही हो गया था और वह इकलौती संतान है। उनकी परवरिश नानी हरूली देवी और मामा लोगो ने की। उन्होंने इंटर तक की पढ़ाई जे बी एस जी इंटर कालेज गंगोलीहाट से की और बी एस सी एलएसएमपीजी पिथौरागढ़ से किया। और एम एस सी प्राइवेट से कर रही है। उन्होंने बताया वे 4 गवर्नमेंट एग्जाम में सफल रही हैं।
राजस्व उपनिरीक्षक,वन बीट अधिकारी,कनिष्ठ सहायक। 1 माह पूर्व पुलिस विभाग में जॉइनिग की है। वर्तमान में वह रुद्रपुर से पुलिस की ट्रेनिग कर रही है। उन्होंने कहा जल्द ही वह राजस्व उपनिरीक्षक की ट्रेनिंग करेंगी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय नानी हरूली देवी,मामा,मामी व गुरुजनों को दिया है। उनकी इस सफलता पर माता हेमा डसीला,नानी हरुली देवी,मामा गणेश सिंह बोरा,रमेश बोरा,महेश बोरा,कुंदन बोरा,राजेंद्र बोरा और मामी सीमा बोरा,मेघा बोरा,नमन बोरा,लक्ष्य डसीला सहित क्षेत्रीय लोगो ने खुशी व्यक्त की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com