पं. नारायण दत्त तिवारी की जन्मशती पर संगोष्ठी

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। शनिवार को पं. नारायण दत्त तिवारी के जन्मशती के अवसर पर इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल काठगोदाम में एक संगोष्ठी आयोजित की गई। सर्वप्रथम स्कूल के प्रबन्धक डा. दीपक बल्यूटिया, प्रधानाचार्य अनुराग माथुर, उपप्रधानाचार्या ममता तनेजा तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्व. नारायण दत्त तिवारी की प्रतिमा में श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें प्रणाम किया।

तत्पश्चात् तिवारी जी के जीवन और कार्यों पर स्कूल के प्रधानाचार्य अनुराग माथुर, हिंदी विभाग की निशा कांडपाल, गणित विभाग के जीवन चंद्र भट्ट, भौतिक विज्ञान के मनमोहन जोशी आदि ने अपने विचार रखे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को प्राग फार्म में खड़ी फसल काटने की दी अनुमति

विद्यालय के प्रबन्धक डा. दीपक बल्यूटिया ने भी श्रोताओं को अपने विचारों से अवगत कराते हुए कहा कि तिवारी जी के सानिध्य में काम करने से बहुत कुछ सीखने को मिला। एक कुशल दूरदृष्टि के रूप में तिवारी का योगदान देश की प्रगति विशेषकर उत्तराखण्ड राज्य के भू-खंड पर अभूतपूर्व छाप छोड़ी है। उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा हमें उनके जीवन से प्रेरित हो विकास कार्य करने के लिए तत्पर रहना चाहिए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दि मास्टर्स स्कूल पनियाली में धूमधाम से मनाया गया दीपावली उत्सव

कार्यक्रम का संचालन मनमोहन जोशी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119