वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रानीखेत कोतवाली का किया वार्षिक निरीक्षण

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी

  • अधीनस्थों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
    अल्मोड़ा। एसएसपी प्रदीप कुमार राय द्वारा शनिवार को रानीखेत कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोतवाली परिसर, आवासीय परिसर, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला डेस्क, मालाखाना, हवालात, कर्मचारी बैरिक, भोजनालय आदि भ्रमण कर साफ-सफाई का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित कर्मचारी को साफ-सफाई में विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही थाने की समस्त सरकारी सम्पत्ति की देखरेख व रखरखाव सही ढंग से करने, निष्प्रयोज्य सम्पत्ति को नियमानुसार कार्रवाई कर पुलिस लाईन स्टोर में जमा कराने के लिए निर्देशित किया गया। वही सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण कर सभी कैमरों को कार्यशील रखने, थाना अभिलेखों का निरीक्षण करने पर सभी रजिस्टरो को अध्यावधिक रखने, लंबित शिकायती व जांच प्रार्थना पत्रों का समय पर निस्तारण करने, सम्मन, वारंट, नोटिस को नियत तिथि से पूर्व तामील कर न्यायालय प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया। महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर का अवलोकन कर संबंधित कार्मिकों को शिकायतकर्ता व पीड़ित की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए रजिस्टर को अध्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। वर्तमान में प्रचलित उत्तराखड पुलिस ऐप के गौरा शक्ति व सभी आनलाईन पोर्टलो में की गयी कार्यवाही का निरीक्षण कर सीसीटीएनएस में नियुक्त कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। प्रभारी निरीक्षक व कोतवाली में नियुक्त उपनिरीक्षकों के पास लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए विवेचनाओं को पूर्ण गुणवत्तापूर्वक संपादित कर गुण दोष के आधार पर शीघ्र करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके उपरांत कर्मचारियों को दंगा नियंत्रण हेतु मॉक ड्रिल का अभ्यास करवाया गया। अपराध व यातायात नियंत्रण के लिए प्रभावी पुलिसिंग करने तथा थाना क्षेत्रान्तर्गत लगे सीसीटीवी कैमरों की निरन्तर मॉनीटरिंग करने के भी निर्देश दिए गए। निरीक्षण के उपरांत थाना व चौकी के समस्त पुलिस बल का सम्मेलन लिया गया, जिसमें सभी से समस्याएं पूछी गई उनके द्वारा बताई गई समस्याओं का तत्काल निराकरण के लिए आश्वासन दिया गया। एसएसपी द्वारा फायर स्टेशन रानीखेत के कार्यालय, भोजनालय, बैरक, फायर उपकरण और फायर वाहनों का निरीक्षण कर फायर उपकरण और फायर वाहनों को कार्यशील दशा मे रखने के निर्देश दिए गए। फायर स्टेशन रानीखेत में नियुक्त समस्त कार्मिकों का सम्मेलन लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहीं पर भी अग्निकांड की सूचना होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया, सम्मेलन के दौरान कार्मिकों की समस्याएं सुनकर शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया गया। निरीक्षण के दौरान सीओ रानीखेत टीआर वर्मा,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत नासिर हुसैन, उपनिरीक्षक मोहन सौन, एफएसओ एमपी सिंह, आरक्षी विनोद कुमार मौर्या व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119