होटल में अल्मोड़ा निवासी महिला का शव मिलने से सनसनी

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। रोडवेज के पास स्थित तिवारी होटल में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला का शव कमरे से बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार 58 वर्षीय रेखा जुहूवाला, निवासी हीरा डूंगरी (अल्मोड़ा), मंगलवार शाम को होटल में ठहरी थीं। बुधवार सुबह देर तक कमरे से बाहर न आने पर होटल मालिक ने आवाज लगाई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई।

कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे 112 सेवा से सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा न खुलने पर गवाहों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया। अंदर बेड पर महिला का शव पड़ा मिला।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  वनाग्नि रोकथाम को लेकर तैयारी तेज, जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश

एसपी सिटी के अनुसार कमरे में कोई संदेहास्पद निशान नहीं पाए गए हैं। प्रारंभिक जांच में संदिग्ध गतिविधि भी नहीं मिली है। मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि कमरे को सील कर दिया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  लालकुआं में साइकिल सवार छात्र की सड़क हादसे में मौत

फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है और पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि महिला की एंट्री से लेकर अंतिम गतिविधि तक की पूरी जानकारी जुटाई जा सके।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  फॉरेस्ट भूमि पर फर्जी दस्तावेज़ बनाकर बसाए लोगों का खुलासा, भू–माफियाओं पर अब सख्त कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119