रेलवे स्टेशन भवन के बरामदे में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी

खबर शेयर करें

लालकुआं। गुरुवार सुबह रेलवे स्टेशन के पिट लाइन के समीप स्थित एक विभागीय भवन के बरामदे में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद कोतवाली लालकुआं पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 50 से 55 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है। शरीर पर किसी प्रकार की चोट या संघर्ष के निशान नहीं पाए गए हैं। प्रथम दृष्ट्या आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की मौत ठंड के कारण हुई होगी। मृतक के पास से लखनऊ का रेलवे टिकट भी मिला है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह इस क्षेत्र में पहली बार आया था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  छात्र-छात्राओं की सुरक्षा पर सख्त सरकार, चमोली प्रकरण के बाद सभी विद्यालयों में निगरानी व सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं बृजमोहन सिंह राणा ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची और प्रारंभिक जांच की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रेलवे ट्रैक के किनारे जाते समय ट्रेन की चपेट में आए दंपति, मौके पर ही मौत

शव की शिनाख्त के प्रयास किए गए, लेकिन कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी में भेज दिया है। शिनाख्त की कार्यवाही के लिए 72 घंटे का वक्त दिया गया है, जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119