सेराघाट बीड़ा महादेव मंदिर में पंद्रह व सोलह को होगा दो दिवसीय कौतिक कार्यक्रम

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। अलमोडा-पिथौरागढ़ के सीमांत एरिया के सेराघाट बीड़ा महादेव मंदिर में पंद्रह व सोलह दो दिवसीय महाकौतिक कार्यक्रम होने जा रहा है।
बीड़ा महादेव मंदिर सरयू नदी व जगन नदी के बीच में बसा हुआ मंदिर है।ये बीड़ा महादेव मंदिर 160साल पुराना मंदिर है। अल्मोड़ा जिले व पिथौरागढ़ के सिमांत एरिया सरयू नदी जैगन नदी के बीच में ये बीड़ा महादेव मंदिर है। यहां पर दो दीवसीय मकरसंक्रांति का मेला होता है। लेकिन कोरोना काल की उजह से दो साल यहां पर मकरसंक्रांति का मेला नहीं हुआ। लेकिन इस बार पंद्रह व सोलह को बीड़ा महादेव मंदिर के सामने सरयू नदी व जैगन नदी के रिवाड में अलग अलग क्षेत्रों के आये हुए लोकलाकरो के सांस्कृतिक कार्यक्रम व अलग क्षेत्रों व अलग जिले से आये हुए व्यापारी लोगों के द्बारा ये दो दिवसीय कार्यक्रम बहुत हरोसोउलास से मनाया जायेगा। अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ के सीमांत एरिया के किसानों के द्धारा नारंगी,गनना, नींबू, अरबी,अखरोट, भट्ट,गहोत, आदि साग सब्जी व अन्य फलो के लिए पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा जिले के सीमांत एरिया के किसान दो दिवसीय कार्यक्रम अपना प्रतिभाग लेते हैं।


प्रताप सिंह नेगी समाजिक कार्यकर्ता ने बताया सेराघाट बीड़ा महादेव मंदिर में मकरसंक्रांति के साथ साथ एक दिवसीय शिवरात्रि का मेला व बैसाखी का एक दिवसीय दुतिया मेला भी इस महादेव मंदिर होता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जेल परिसर में नहीं किया गया कोई अनुष्ठान : जेल अधीक्षक
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119