हल्दूचौड़ में सात दिवसीय उत्तरायणी महोत्सव का शुभारंभ
हल्दूचौड़। कौतिक सांस्कृतिक एवंं सामाजिक संस्था हल्दुचौड के तत्वाधान में आयोजित 8 जनवरी से 14 जनवरी तक 7 दिवसीय उत्तरायणी महोत्सव 2023 का हल्दुचौड स्थित रामलीला ग्राउंड में आज मुख्य अतिथि खाद्य पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल और विशिष्ट अथिति जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला व पूर्व प्रधान इंदर सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया ।
उत्तरायणी महोत्सव हल्दुचौड में प्रथम दिन कबड्डी, खो-खो व स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय एवं दूर दराज की टीमों ने प्रतिभाग किया, प्रतियोगिताओं में सबसे पहले स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। बालक स्लो साइकिल रेस में आदित्य राज ने प्रथम, भार्गव भट्ट ने द्वितीय, जतिन तिवारी ने तृतीय व बालिका वर्ग में पिंकी ने प्रथम, शिवानी ने द्वितीय व काव्या गुणवंत ने तृतीय स्थान पाया। जूनियर खो खो बालक वर्ग में कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया पहले सेमीफाइनल में ब्लूमिंग एकेडमी ने चिल्ड्रंस एकेडमी को 3-2 से व दूसरे सेमीफाइल में दीना कान्वेंट ने जीआईसी हल्लदूचौड़ को 5-2 से, फाइनल मैच में दीना कान्वेंट ने ब्लूमिंग एकेडमी को 3-2 से हराया, इसी प्रकार जूनियर खो खो बालिका वर्ग में आशा एंड ग्रुप ने गायत्री क्लब को 3-2 हराया सीनियर बालिका वर्ग में हल्दूचौड़ की टीम विजेता रही, सीनियर बालक वर्ग में हल्दूचौड़ ए ने हल्दूचौड़ बी को 5-2 से हराया। सभी मैच बहुत ही रोमांच रहे जिनका उपस्थित जनता ने जमकर लुप्त उठाया, सात दिवसीय मेले में विभिन्न संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इधर बतौर मुख्य अतिथि पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल ने क्षेत्रवासियों को उत्तरायणी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के कौथिक क्षेत्र में होने चाहिए, कौतिक संस्था विगत बारह वर्षो से लगातार उत्तरायणी कौतिक महोत्सव का आयोजन करती आ रही है। जो आज काफी व्यापक स्तर पर आयोजित होने लगा है। इस महोत्सव से न केवल स्थानीय खिलाडियो को मौका मिला है। बल्कि स्थानीय कलाकारों स्कूली बच्चों तथा महिलाओं को भी पर्वतीय संस्कृति की अनेकानेक विधाओं में अपने हुनर को संवारने का भरपूर मौका मिल रहा है।
उन्होने कहा कि हमें आने वाली पीढिय़ो के लिए अपनी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाना ही होगा। इस दौरान मुख्य रूप से मेला कमेटी अध्यक्ष दिनेश पांडे, राजेंद्र अधिकारी, कीर्ति पाठक, देवेश गुणवंत, भोला कफल्टिया, ग्राम प्रधान सीमा पाठक, पूनम पाण्डे, किर्ती दुम्का के अलावा संचालन पंडित त्रिभुवन उप्रेती, हेम चन्द्र दुम्का द्वारा किया गया। रैफरी भारती गरवाल, अंजु आर्या, आकाश कश्यप, दीपक बनकोटी, कैलाश, अजय बचखेती सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com