दिल्ली की टप्पेबाज गैंग की सात महिलाएं गिरफ्तार


दिल्ली की महिला टप्पेबाज गैंग की सात महिला सदस्यों को लक्ष्मणझूला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम में महिला यात्री का नकदी और कीमती सामान से भरा बैग भी बरामद किया है। पूछताछ में आरोपी महिलाओं ने पर्व-त्योहारों, चारधाम यात्रा में गंगा घाटों और आसपास टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कही है। लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक तीन मई को कलकत्ता स्थित गर्जन्स निवासी अंशुमाला बसंल ने शिकायत देकर बताया कि स्वर्गाश्रम में गीता आश्रम के पास सात महिलाएं मिलीं।
उन्होंने बातों में उलाझकर उनका बैग चोरी कर लिया, जिसमें ढाई हजार की नगदी, बैंक के डेबिट-क्रेडिट कार्ड और अन्य कीमती दस्तावेज थे। मामले में पुलिस की फ्लाइंग स्क्वाड ने अज्ञात महिलाओं की तलाश शुरू की। रविवार को स्वर्गाश्रम में ही नाग बाबा तिराहा पर सात संदिग्ध महिलाओं को टीम ने गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर आरोपी महिला से अंशुमाला का बैग बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी महिलाओं की पहचान नैना, प्रिया, प्रीति, साक्षी, कोमल, सोनिया और शारदा सभी निवासी फरीदपुरी दिल्ली के रूप में हुई। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि दिल्ली की महिला टप्पेबाज गैंग की सात महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।
बताया कि यह गिरोह चारधाम यात्रा और पर्व-त्योहारों पर गैंग बनाकर आते हैं। गंगा घाट और अन्य स्थानों पर महिलाओं को उलझाकर उनका बैग व अन्य कीमती सामान चोरी कर लेती हैं। बताया कि यह सभी आपस में रिश्तेदार भी हैं। आरोपी महिलाओं को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com