पशु चिकित्सक के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। धौलछीना पुलिस ने एक पशु चिकित्सक के खिलाफ फार्मेसी अधिकारी का यौन उत्पीड़न करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पुलिस को दी तहरीर में एक पशु चिकित्सा फार्मेसी अधिकारी का कहना है कि पशु चिकित्सालय धौलछीना में कार्यरत डॉ. दीपक मेहरा उनका यौन उत्पीड़न कर रहे हैं। दिसंबर 2024 में वह इस मामले में सीवीओ अल्मोड़ा को भी शिकायत की थी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  14 अगस्त को होगा जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव, आचार संहिता लागू

जिसके बाद पशु चिकित्सक ने उन्हें लिखित माफीनामा दिया था। आए दिन ये पशु चिकित्सक अस्पताल में मदिरा का सेवन कर आते हैं। वह उनके लिए अपमान जन शब्दों का भी प्रयोग करते हैं। उन्होंने आरोपी पशु चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। एसएसपी देवेंद्र पींचा का कहना है कि मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119