तीन बीडीओ व एडीओ पंचायत को कारण बताओ नोटिस जारी

पौड़ी। पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट से ग्रामीण मतदाताओं के नाम गायब होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जिले के तीन ब्लाकों की 15 ग्राम पंचायतों में 42 ग्रामीणों के पास गणना पर्ची तो है। लेकिन मतदाता सूची में उनका नाम नहीं है। ग्रामीणों की शिकायत व विभागीय जांच में खामी सामने आने पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सीडीओ गिरीश गुणवंत ने दुगड्डा, पाबौ और नैनीडांडा ब्लाक के बीडीओ व एडीओ पंचायत को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
दुगड्डा ब्लाक के ग्राम पंचायत मज्याड़ी में मतदाता सूची की जांच की गई। जिसमें पंचायत के 16 ग्रामीणों के पास गणना पर्ची थी।लेकिन मतदाता सूची में ग्रामीणों का नाम नहीं था। विकास खंड नैनीडांडा में ग्राम पंचायत कफलडांडा किनाथ, बड़ेथ व टंडोली में 6 ग्रामीणों के पास घर-घर नाम पंजीकरण के दौरान की पर्ची मिली। जबकि ग्रामीणों का नाम सूची से गायब था। इसके अलावा विकास खंड पाबौ में ग्राम पंचायत बज्वाड़, चौडिख, जबरोली, चोपडियूं, कुई, गडिगांव, विशल्ड, चौफंडा, बरसूड़ी व सिंवाल में 20 मतदाताओं के पास मतदाता पंजीकरण को चलाए गए अभियान में घर-घर आए बीएलओ की पर्ची थी। हालांकि मतदाता सूची की जांच में पाया गया कि उक्त ग्रामीणों के नाम सूची में नहीं हैं।
इससे पहले मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं होने को लेकर ग्रामीणों की शिकायत के बाद बीडीओ व एडीओ पंचायत द्वारीखाल, कल्जीखाल व एकेश्वर का स्पष्टीकरण तलब हो चुका है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सीडीओ पौड़ी गिरीश गुणवंत ने बताया कि जिले में निर्वाचक नामावली तैयार किए जाने के लिए अक्तूबर 2024 से मई 2025 के बीच निर्वाचक नामावली को लेकर विशेष अभियान चलाया गया था। नाम दर्ज किए जाने, काटने सहित अन्य सुधार के लिए भी अभियान चलाया गया। बावजूद इसके ग्रामीणों के नाम मतदाता सूची में नहीं होने बड़ी लापरवाही है। बताया कि खंड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत दुगड्डा, नैनीडांडा व पाबौ को कारण बताओ नोटिस जारी का जवाब मांगा गया है। बताया कि प्रकरण में उक्त का जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com