श्रीकृष्ण महोत्सव की अंतिम रात्रि स्टार कलाकारों ने समा बांधा-

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट हरगोविंद रावल

माया उपाध्याय,श्वेता मेहरा,इंदर आर्या,राकेश खनवाल व अंकित रावत ने 3 बजे सुबह तक दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया-


मां चामुण्डा क्लब ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता जीती।
लकी ड्रॉ में प्रथम पुरस्कार स्कूटी पुष्कर सिंह खाती के नाम खुली।

गंगोलीहाट के हाटकला एवं सांस्कृतिक मंच द्वारा ब्यालपाटा मैदान में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण महोत्सव का आयोजन किया। गुरुवार की देर रात्रि 3 बजे तक स्टार नाइट में दर्शक माया उपाध्याय, श्वेता मेहरा,इंदर आर्या,राकेश खनवाल व अंकित रावत के कुमाऊनी गीतों में जमकर थिरके। वही गंगोलीहाट की मूल निवासी श्वेता मेहरा ने अपने नृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया। स्टार नाइट में दर्शकों का हुजूम उमड़ा जिसे नियंत्रित करने के लिए कई बार थाना पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। लकी ड्रॉ प्रथम पुरस्कार स्कूटी पुष्कर सिंह खाती,द्वितीय पुरुस्कार गियर वाली साइकिल उमेश चंद पाठक,तीसरा पुरूस्कार आटा चक्की निर्मला जोशी,चौथा पुरुस्कार वाशिंग मशीन बचुली देवी,पांचवा पुरुस्कार एल ई डी विनोद पांडे व 50 सांत्वना पुरस्कार मुख्य अतिथि खजान चंद गुड्डू,थानाध्यक्ष प्रकाश पांडे,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष बिरेंद्र मेहरा,व्यापार संघ जिला सचिव प्रदीप पंत व गज्जी रावल द्वारा दिए गए।

वहीं मटकी फोड़ प्रतियोगिता मां चामुण्डा क्लब हनेरा ने जीती। चाचरी में रावलगाँव व हाट प्रथम, सैम क्लब भुल्युडा दूसरे स्थान पर रहे। हाटकला सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष धीरेंद्र बिष्ट ने महोत्सव के सफल आयोजन के लिए विद्युत विभाग,पुलिस प्रशासन,सहित हाटकला एवं सांस्कृतिक मंच के युवाओं सहित सम्पूर्ण क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट किया। वही कार्यक्रम का संचालन पिथौरागढ़ से आए नानू बिष्ट,विजय खत्री,हेम पाठक,अध्यापक त्रिभुवन बिष्ट व किशन चंद्र पाठक ने किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जूते-चप्पल की माला पहनकर दंपति पहुंचा कलेक्ट्रेट, नर्स हत्याकांड को लेकर ज्ञापन सौंपा
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119