श्री सिद्ध देवता मेला का उद्घाटन विधायक ने किया, दो दिन चलेगा मेला

खबर शेयर करें


कविता रावल
गंगोलीहाट के सुदूरवर्ती क्षेत्र बेलपट्टी के चौरपाल के प्रसिद्ध श्री सिद्ध देवता मंदिर में मंगलवार को दो दिवसीय मेले का उद्घाटन विधायक फकीर राम टम्टा ने विधिवत रूप से किया । मेले में एमजी ग्रुप लोहाघाट व क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों व क्षेत्रीय कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए । एंकर की भूमिका नानू बिष्ट व म्यूजिकल ग्रुप कल्याण बोरा एंड पार्टी द्वारा दिया जा रहा है । सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए लोगों में खूब उत्साह देखने को मिल रहा है ।मेले के अध्यक्ष भगवान सिंह बिष्ट व आयोजक कमल सुगड़ा संरक्षक मनोहर जोशी ने मुख्य अतिथि विधायक फकीर राम टम्टा का संयुक्त रूप से शाल ओढ़ाकर बैज अलंकृत किया । मेले में अपने संबोधन के दौरान विधायक ने कहा कि मेले को पूर्ण सहयोग किया जाएगा और क्षेत्र के विकास के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

उक्त मेला दो दिन चलेगा । मेले में कई दुकानें भी लगी हैं जहां से क्षेत्र के लोग खूब खरीददारी कर रहे हैं । मेले में समिति के उपाध्यक्ष गिरीश सुगड़ा , कोषाध्यक्ष सोहन उप्रेती , संजय सुगड़ा, पवन सुगड़ा , वीरेंद्र सिंह , मोहन सिंह आदि पूर्ण सहयोग कर रहे हैं । इस दौरान भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भगवती मेहरा, युवा मोर्चा अध्यक्ष भगवान चंद , दीपक उप्रेती , सुमित पाल सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल रहे ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119