हाटकाली मंदिर में श्रीमद देवी भागवत में उमड़े भक्तजन:- कलिकाल में हाटकाली भक्तो में प्रत्यक्ष रहती है – ब्यास

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट। विश्वप्रसिद्ध हाटकाली मंदिर में रविवार को दूसरे दिन  यजमान गजेंद्र रावल व कमल रावल ने प्रातः काल मे माँ हाटकाली के  पुरिहित दीप पंत , पंकज पंत के द्वारा मंत्रोचार के साथ पंचामृत स्नान कराया वही विधि विधान से नित्य होने वाली पूजा सम्पन कराई । दोपहर 2 बजे से कथावाचक शास्त्री मनोज कृष्ण जोशी ने शुक्रदेव के प्राकट्य की कथा सुनाई जिस क्रम में उन्होंने जनक जी महाराज ने शुकदेव को गृहस्थ धर्म का उपदेश दिया और कहा कि गृहस्थ जीवन बंधन का कारण नही है यदि गृहस्थ धर्म क्षति स्मृति के आश्रित रहे तो ऐसा गृहस्थ किसी सत जीवन से कम नही होता और कहा कि विकार घर में नही होते बल्कि मन मे होते हैं ।

वही ब्यास ने कहा कलिकाल में श्रावण मास में शिव व शिवा का भजन करने से इह लोक व परलोक दोनों सुधर जातें हैं ।वही उन्होंने कहा कि हाटकाली भक्तो के साथ प्रत्यक्ष रहती है । कथा के बाद रावल परिवार ने कन्यापूजन किया उसके बाद सभी भक्तो ने प्रशाद ग्रहण किया । इस दौरान कथा प्रांगण में सभी भक्तो ने भजनों का आनन्द लिया । हारमोनियम में पारस धानिक , कमल रावल  , चिराग़ धानिक ने संगत देकर हाटकाली माँ के प्रांगण को भक्तिमय बना दिया । वही सेवादारों में गणेश रावल , भूपेश रावल , दीपक रावल, सूरज रावल ,भानु प्रताप रावल , सागर रावल , राहुल रावल , रजत रावल , विजय रावल सहित दर्जनों सेवादार शामिल रहे । 

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119