सिडकुल कर्मी चार किलो चरस के साथ गिरफ्तार

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
Ad
खबर शेयर करें

रुद्रपुर। पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कूटी की डिग्गी से 4 किलो 80 ग्राम चरस बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टीम प्रभारी राजेश पांडेय, एसआई कौशल भाकुनी, एसआई चंदन सिंह पुलिस टीम के साथ गुरुवार रात एनएच 74 पर जाफरपुर क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान पुलिस को एक स्कूटी सवार आता दिखा। पुलिस की चेकिंग देखकर वह स्कूटी मोड़कर वापस भागा। इस पर पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा कर दबोच लिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जाने माने युवा पॉवर लिफ्टर ने स्वंय को गोली मारकर की आत्महत्या


पूछताछ में उसने अपना नाम राजेंद्र सिंह मेहता पुत्र हीरा सिंह मेहता मूल निवासी ग्राम बेडू महर थाना नाचनी मुनस्यारी पिथौरागढ़ और हाल निवासी चक्की मोड़ दिनेशपुर बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो एक मोबाइल और 600 रुपये की नकदी बरामद हुई। वहीं स्कूटी की डिग्गी से चार किलो 80 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गौला नदी में मिला अज्ञात शव, पुलिस जांच में जुटी

वह पिथौरागढ़ के दूरदराज के गांवों से चरस एकत्र कर यहां बेचने के लिए लाया था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, यहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119