सिडकुल की बड़ी फार्मास्यूटिकल कंपनी के प्लांटों पर एक साथ ईडी और इनकम टैक्स की छापेमारी
हरिद्वार। सिडकुल की एक नामी फार्मास्यूटिकल कंपनी के 10 से ज्यादा प्लांटों में इनकम टैक्स और आईडी की छापेमारी से हड़कंप मच गया। कंपनी के सभी प्लांटों में मौजूद अकाउंटेंट के मोबाइल फोन अधिकारियों ने लेकर बंद करा दिए। कंपनी से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी कब्जे में लिए गए।
कंपनी निदेशक और उच्च अधिकारियों से संपर्क साधने पर उनके मोबाइल फोन भी बंद मिले। इस कारण उनका पक्ष नहीं मिल पाया है। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स के अधिकारियों ने बुधवार तड़के करीब चार बजे कंपनी में एक साथ कार्रवाई शुरू कर दी। उन्होंने कर्मचारियों के फोन लेकर अपने पास रख लिए। सुबह की शिफ्ट में आए कर्मचारियों को भी कार्रवाई के चलते वापस घर भेज दिया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com