रक्षाबंधन को रोडवेज बसों में निशुल्क सफर करेंगी बहनें, रोडवेज के सभी अधिकारियों को निर्देश जारी

खबर शेयर करें

रक्षाबंधन के दिन प्रदेश की बहनें रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा करेंगी। परिवहन निगम के महाप्रबंधक (संचालन) सीपी कपूर ने रोडवेज के सभी मातहत अधिकारियों को गुरुवार को आदेश जारी कर दिए हैं। पत्र में उन्होंने प्रदेश की महिलाओं का प्रदेश के अंदर व उत्तराखंड से उत्तराखंड जाने में यदि उत्तरप्रदेश का भू-भाग भी पड़ता है, उनको किराए में शत प्रतिशत की छूट देकर निशुल्क यात्रा का लाभ देने के आदेश दिए हैं। निशुल्क यात्रा के दौरान आने वाले व्ययभार की प्रतिपूर्ति शासन की ओर से की जाएगी। रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए सभी स्टेशन में रोडवेज की बसें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने को कहा है।

साथ ही आदेश जारी करते हुए महाप्रबंधक संचालन ने कहा कि परिचालक की ओर से बसों में सवार बहनों के राखी के दिन ई-टिकट मशीन ने गंतव्य तक जाने का टिकट बनाया जाएगा। जिस पर धनराशि के स्थान पर शून्य अंकित किया जाएगा। रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को निशुल्क सफर की सुविधा का विवरण डिपोज में अलग अलग पंजिका तैयार करने के भी महाप्रबंधक ने निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा निशुल्क यात्रा का आगणन तैयार कर इसे मंडलीय प्रबंधक संचालन के माध्यम से मुख्यालय में लेखा शाखा के डयूज अनुभाग को यथाशीघ्र उपलब्ध कराने को कहा है। जिससे कि उसकी प्रतिपूर्ति शासन की ओर से की जा सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म के बाद फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 16 दिन बाद शाहजहांपुर यूपी से पकड़ा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119