छह को अल्मोड़ा में लगेगा रोजगार मेला-

खबर शेयर करें

शिवेन्द्र गोस्वामी

अल्मोड़ा 31 जुलाई, सहायक सेवायोजन अधिकारी भगवती धर्मशक्तू ने बताया कि क्यूस कारपोरेशन लि0, नोएडा द्वारा 06 अगस्त, को प्रातः 10ः30 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन, कार्यालय अल्मोड़ा पं0 जनार्दन जोशी आई0टी0आई0 अल्मोड़ा नियर आकाशवाणी में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजना किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इच्छुक अर्ह अभ्यर्थी इस रोजगार मेले में अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्र व छाया प्रतियों एवं 02 पासर्पोट साईज फोटोग्राफ के साथ उपस्थित हो सकते है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सुशीला तिवारी में कार्यरत उपनल कर्मियों के तत्काल वेतन दिए जाने की मांग -सांसद भट्ट ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

इसके लिए कोई भी मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि प्रोडक्शन ट्रेनी के 400 पदों हेतु साक्षात्कार लिया जायेगा। उन्होंने बताया इस हेतु शैक्षिक योग्यता 10वी/12वीं के लिए वेतनमान 12579 रू0, आई0टी0आई0 के लिए वेतनमान 13686 रू0, इलैक्ट्रानिक में डिप्लोमा के लिए वेतनमान 15151 रू0 हैं। अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग के दिशा निदेशों का पालन करने वालों को ही रोजगार मेले में प्रवेश अनुमन्य होगा। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले हेतु अभ्यर्थी अपना पंजीकरण www.ncs.gov.in में कर सकते है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119