दो बाइकों में आए छह बदमाशों ने पेट्रोल पंप में हजारों रुपए लूटे


किच्छा। कोतवाली क्षेत्र में देर रात्रि लगभग साढ़े 11 बजे इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर दो बाइकों से पहुंचे छह बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने चंद सेकेंड में तमंचे के बल पर दो कर्मचारियों से लगभग 70 से 80 हजार की नगदी और एक मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए। रुद्रपुर रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर करीब साढ़े 11 बजे दो बाइकों पर सवार होकर आए छह लोगों ने पैट्रोल पंप पर मौजूद दो कर्मियों पर तमंचे का खौफ दिखाते हुए लगभग 70 से 80 हजार रुपए और एक मोबाइल लूटकर फरार हो गए।
घटना के तुरंत बाद कर्मचारियों ने मामले की जानकारी पेट्रोल पंप के मालिक मो. यासीर कुरैशी को दी। उसने तत्काल कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी। एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस की टीम ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अवलोकन कर उसमें दिख रहे बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। एसपी सिटी डॉ उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि कल देर रात किच्छा कोतवाली क्षेत्र में हुई लूट की घटना के बाद टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा कर लूट करने आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com