किसानों के कौशल विकास से होगी ग्रामीण विकास की राह आसान: डॉ. डोभाल-
अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद यूकॉस्ट एवं गगास घाटी प्राईमरी मत्स्य जीवी सहकारी समिति के संयुक्त तत्वाधान में आठ मार्च को तीन दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन हीरा सिंह बिष्ट ने प्रतिभागियो का स्वागत किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. राजेन्द्र डोभाल महानिदेशक यूकॉस्ट ने अपने संदेश में किसानों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि यूकॉस्ट ने परियोजना के माध्यम से संकुलों का निर्माण कर किसानों को स्वरोजगार दिया जा रहा है। जिससे उनकी आमदनी में बढ़ोत्तरी हो रही है। मुख्य अतिथि पुष्पेष त्रिपाठी पूर्व विधायक ने किसानों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में जुडने के लिए प्रोत्साहित किया।
कहा कि यूकॉस्ट से संकुल में प्रौधोगिकी प्रसाधन के माध्यम से रोजगार के अवसर सृजित किये जायेंगे। उक्त कार्यक्रम में यूकॉस्ट की ओर से उपस्थित संतोष रावत एवं देवेन्द्र सिंह ने परियोजना के अर्न्तगत किये जाने वाले कार्यो एवं ग्राम संकुल सभा के निर्माण के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में मनोज भट्ट ने किसानों को व्यवसाय से जुडे़ विभिन्न जानकारियों को साझा किया। योगेश भट्ट प्रबन्धक रूरल बिजनेस इन्क्यूबेटर्स ने किसानों को ग्रामीण विकास के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. पीयूश जोशी, वरिष्ठ अधिकारी यूकॉस्ट ने प्रतिभागियांे से उनकी आजीविका के संसाधनो के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्हें उत्पादों के मूल्य संवर्धन के माध्यम से आजीविका को बढ़ाने के बारे में बताया। कार्यक्रम में विभिन्न गांव से आये 35 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को हिमालयन जूस इंडस्ट्रीज का भ्रमण करवाया गया। इस अवसर पर रमेश चन्द्रा, महेश पंत आदि लोग थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com