मानव वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण हेतु लगाई गई सोलर लाइटें

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। सिविल सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा के जागेश्वर वन क्षेत्र अन्तर्गत मानव वन्य जीव संघर्ष न्यूनीकरण हेतु वन्य जीवों से प्रभावित क्षेत्रों में सोलर लाईट लगाने का कार्य किया गया।

जागेश्वर क्षेत्र के पनुवानौला, मल्ली धौनी, जौलाबांज कुंजाखाली, मन्तौलगूँठ गौड़‌गुडा, मप्तोलागूंठ सिरौवा, भगरतोला, कोटेश्वर, खोला तथा आरतोला में जगह-जगह पर 12 सोलर लाइट लगाने का कार्य किया गया, जिससे रात्रि में संकरे रास्तों तथा अंधेरे स्थानों पर वन्य जीव आसानी से दिखाई दें तथा हमला न कर सकें। प्रभागीय वनाधिकारी सिविल सोयम वन प्रभाग प्रदीप कुमार धौलाखण्डी के दिशा निर्देशों पर भविष्य में भी इसी तरह बजट की उपलब्धता के अनुसार मानव वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण योजना अंतर्गत अन्य वन्य जीव प्रभावित क्षेत्रों में भी सोलर लाइट लगाने की योजना है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119