महिला दरोगा से दुष्कर्म-ब्लैकमेलिंग में सिपाही गिरफ्तार

देहरादून। महिला दरोगा से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग में आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से आरोपी को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। महिला दरोगा की तहरीर पर मामले में पटेलनगर कोतवाली में केस दर्ज हुआ। आरोप लगाया कि उसके साथ कार्यालय में सिपाही असलम तैनात था। महिला का आरोप है कि असलम ने उसे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया। शिकायत में आरोप लगाया कि दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध बने। दोनों साथ में देहरादून से बाहर घूमने आए होटलों में साथ में ठहरे थी।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर आरोपी सिपाही के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2),126(1), 308, 351(2), 351(3), 352, 64, 77 और 78 के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक देहात (विकासनगर) के पर्यवेक्षण में गठित टीम की गई। टीम ने महिला दरोगा के बयान दर्ज किए, मेडिकल कराया और अन्य साक्ष्य जुटाए। इसके बाद आरोपी सिपाही अलसम को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से आरोपी को जेल भेजा गया। मामले में पुलिस आगे की जांच जारी है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com