तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी, दो लोगों की मौत

खबर शेयर करें

रूद्रपुर। हल्द्वानी मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी हादसे में घायल दोनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी घटना में रविवार रात सिडकुल में अज्ञात वाहन की टक्कर से श्रमिक की मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अहेरो थाना खजुरिया रामपुर निवासी शुजाहिद खां और रफ्फन खां हल्द्वानी फल मंडी में फल बेचने का काम करते थे।

सोमवार सुबह दोनों बाइक पर जश्ने मुहम्मदी का त्योहार मनाने के लिए घर लौट रहे थे टांडा जंगल पर रेलवे क्रॉसिंग के पास सामने से आई तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी हादसे में दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया था जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।सूचना पर दोनों के परिजन भी अस्पताल मच गये मृतकों के परिजनों में घटना से कोहराम मचा है।मृतक शुजाहिद पांच भाईयों में तीसरे नंबर का था उसके तीन बच्चे हैं।पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।उधर सिडकुल स्थित आर्चिड प्लाई इंडस्ट्रीज में कार्य कर घर वापस लौट रहे एक श्रमिक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया उसको जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ंने उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया परन्तु सुशीला तिवारी चिकित्सालय, हल्द्वानी में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।तीनपानी डाम फुलसुंगा निवासी कालो देवी ने बताया कि उसका पति देवेद्र साहनी गत रात्रि करीब साढ़े नौ बजे एटीपी प्लाई बोर्ड से ड्यूटी समाप्त कर घर को वापस लौट रहे थे रास्ते में नीम करोली धर्म कांटे के पास ट्रांसपोर्ट के सामने सड़क के किनारे खड़े उसके पति को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये पुलिस की मदद से उन्हें उपचार के जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हे सुशीला तिवारी चिकित्सालय,हल्द्वानी रैफर कर दिया,जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।बताया गया है कि मृतक देवेन्द्र साहनी गरीब परिवार से था उसके दो नाबालिग पुत्र अमरजीत व राजा तथा दो विवाहित पुत्रियां रेखा व सुरेखा हैं उसकी मौत से परिजनों के समक्ष रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर पर 48 किलो गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119