श्री राम ने किया रावण का वध, भगवान विष्णु की सीन का दिखाया विहंगम दृश्य

खबर शेयर करें


कविता रावल
श्री महाकाली दरबार रामलीला मंचन के द्वादश दिवस पर कुंभकर्ण के मारे जाने की सूचना सुनकर रावण दुखी हो जाता है , यह देखकर मेघनाथ आज्ञा लेकर रणभूमि में जाता है मेघनाथ लक्ष्मण के बीच संवाद होता है और मेघनाथ युद्ध में मारा जाता है।

उसकी दोनों भुजाएं पत्नी सुलोचना के पास गिरती हैं वह मेघनाथ का सिर लेने श्री राम के पास जाती है और श्री राम से पति का सिर मांगती है सिर पाकर सुलोचना सीधे सती हो जाती है । उसके बाद श्री राम व रावण के बीच युद्ध होता है जिसमें रावण मारा जाता है। तत्पश्चात भगवान विष्णु की सीन का विहंगम दृश्य दिखाया गया । श्री राम द्वारा विभीषण को लंका का राजा बनाया जाता है । कमेटी के अध्यक्ष हेमराज रावल , निर्देशक सूबेदार शंकर सिंह रावल, सह निर्देशक किशन उप्रेती, कैलाश सिंह ने मुख्य अतिथि नारायण बोरा , विजय बर्मा व पवन पाठक को बैज अलंकृत कर सम्मानित किया ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119