श्रीमद् देवी भागवत कथा का हुआ समापन, पूर्णाहुति कन्या पूजन के बाद महाभंडारे में शामिल हुए हजारों लोग
-देर रात तक भजन कीर्तन में जमे रहे भक्त
कविता रावल
गंगोलीहाट के प्रसिद्ध चामुंडा मंदिर धाम में बुधवार को श्रीमद् देवी भागवत कथा का महा भंडारे के साथ समापन हुआ । बुधवार को पारायण के दिन प्रातः काल मंदिर के पुरोहित गिरीश चंद्र जोशी ने मुख्य यजमान वीरेंद्र सिंह बोरा को सपत्नीक विधि विधान से माँ चामुंडा व एवं भैरव देवता का पंचामृत स्नान के बाद पूजा अर्चना कराई । वही ब्यास योगेंद्र प्रसाद जोशी “नवल ” ने मंत्रोचार के साथ मुख्य पुरोहित उनके परिवार व इक्कीस विद्वान ब्राह्मणों से हवन कुंड में पूर्णाहुति दिलाई ।
तत्पश्चात कन्या पूजन, ब्रह्म पूजन व साधु संतों का पूजन के साथ भोज कराया गया और महा भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें प्रसाद ग्रहण करने के लिए हजारों भक्त मौजूद रहे । इस दौरान हनेरा तथा आस पास के युवकों ने प्रसाद वितरण में सेवाएं दी । इस दौरान मंदिर में भक्तों द्वारा भजन कीर्तन किया गया जो देर रात्रि तक चलता रहा । श्रीमद् देवी भागवत कथा का सफल आयोजन के लिए चामुंडा मंदिर कमेटी ने सभी भक्तों का आभार प्रकट किया ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com