एसएसबी का रिवर राफ्टिंग अभियान आज से शुरू
पिथौरागढ़। एसएसबी 55वीं वाहिनी काली नदी में जौलजीबी से लेकर बूम रेंज टनकपुर तक रिवर राफ्टिंग अभियान चलाएगी। इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं। एसएसबी के कमांडेंट सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल रानीखेत के निर्देशन में 23 से 26 फरवरी तक रिवर राफ्टिंग की जाएगी। इस दौरान जनजागरूकता अभियान सीमावर्ती क्षेत्र में चलाया जाएगा। इसका शुभारंभ एसएसबी के महानिरीक्षक केचांस के सिंह जौलजीबी से करेंगे।
शर्मा ने कहा की रिवर राफ्टिंग में सीमांत एसएसबी मुख्यालय के अंतर्गत आने वाली 05वीं, 11वीं, 39वीं, 49वीं, 55वीं व 57वीं सीमांत इकाइयों के साथ ही लखनऊ, पटना, सिलीगुड़ी, गुवाहाटी, तेजपुर, सहित सीमा सुरक्षा बल के विशेष प्रचालन क्षेत्र जम्मू से आये कार्मिक भाग लेंगे। शुभारंभ के अवसर पर अजय पाण्डेय द्वितीय कमान अधिकारी, डॉ़ अतुल बांडेबुचे, उप कमांडेंट मनोज कुमार राम मौजूद रहेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com