मोटाहल्दू में स्कूल बस पलटने के मामले में एसएसपी ने लिया संज्ञान, चालक पर मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि, स्कूल बसों की फिटनेस जांच के सख्त निर्देश

हल्द्वानी। गुरुवार प्रात जयपुर बीसा के पास बीएलएम स्कूल की बस पलटने की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने गम्भीरता से लिया है।

पुलिस ने बस चालक अरविंद सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी पदमपुर, देवरिया लालकुआ के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर घटना की जांच क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी को सौंपी है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सांसद अजय भट्ट ने कांग्रेस–आरजेडी नेताओं की अभद्र टिप्पणी पर जताई कड़ी आपत्ति

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को प्रातः बच्चों से भरी स्कूल बस मोटाहल्दू क्षेत्र के जयपुरबीसा क्षेत्र में पलट गई थी। जिसमें कई बच्चों को चोट आई थी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ठगों ने रिटायर्ड विंग कमांडर को 36 दिन तक घर में बनाया कैदी, ऐसे लूट लिए 3.22 करोड़ रुपए

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना/चौकी प्रभरियों को निर्देशित किया है कि आज जनपद में विशेष चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। जिसमें *सभी स्कूल/कॉलेजों की बसों की फिटनेस, परमिट व स्पीड लिमिट की जांच की जाएगी और ऐसे स्कूल संचालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी, जो बच्चों की सुरक्षा के प्रति लापरवाह पाए जाएंगे। उन्होंने कहा है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119