SSP नैनीताल मीणा ने जिले के निरीक्षक/उप निरीक्षक/अपर उप निरीक्षक बदले

Ad
खबर शेयर करें

नैनीताल। गुरुवार को प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल ने जिले के निरीक्षक/उप निरीक्षक/अपर उप निरीक्षक ना.पु. के स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थानों पर किए हैं-

1- निरीक्षक ललिता पाण्डेय
पुलिस लाईन से प्रभारी ए0एच0टी0यू0

2- निरीक्षक विपिन चन्द्र पाण्डेय पुलिस लाईन से प्रभारी सम्मन सेल / सीसीटीएनएस

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मल्लीताल कोतवाल पर FIR दर्ज करने की मांग, SSP को भेजा पत्र

3- उ0नि0 दीपक सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष काठगोदाम से व0उ0नि0 लालकुआ

4- उ0नि0 पंकज जोशी थानाध्यक्ष कालाढूंगी से
थानाध्यक्ष काठगोदाम

5- उ0नि0 विजय मेहता
थानाध्यक्ष मुखानी से
थानाध्यक्ष कालाढूंगी

6- उ0नि0 दिनेश चन्द्र जोशी
प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव से
थानाध्यक्ष मुखानी

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पुलिस ने बिंदुखत्ता के हिस्ट्रीशीटर को अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय व जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

7- उ0नि0 गौरव जोशी थाना हल्द्वानी से प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव

8- उ0नि0 जगदीप नेगी
प्रभारी चौकी टीपीनगर से
थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर

9- उ0नि0 मनोज कुमार
प्रभारी चौकी खेड़ा से प्रभारी चौकी टीपीनगर

10- उ0नि0 रजत सिंह कसाना प्रभारी सम्मन सेल / सीसीटीएनएस से प्रभारी चौकी खैड़ा

11- उ0नि0 महेन्द्रराज सिंह
पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी कुँवरपुर

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अल्मोड़ा में गैस पाइप फटने से डेयरी शॉप में धधकी आग

12- उ0नि0 देवेन्द्र सिंह राणा
पुलिस लाईन से थाना तल्लीताल

13- अ0उ0नि0 नवीन चन्द्र सौराड़ी पुलिस लाईन से थाना बेतालघाट

14- अ0उ0नि0 उदय सिंह राणा पुलिस लाईन से थाना तल्लीताल

15- अ0उ0नि0 विजय कुमार
पुलिस लाईन से चौकी कैंची

Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119